बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता डेढ़ साल का मासूम भीटे के पास खेल रहा था। लुढ़ककर वह तालाब में चला गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। घरवाले करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव पानी से बाहर निकाल पाए। बिसंडा थानाक्षेत्र के बेलदान गांव निवासी सीताशरण का डेढ़ वर्षीय बेटा पुनीत घर में खेल रहा था। रविवार शाम परिवार के बच्चे उसे गोद में लेकर खिलाने के लिए घर के पीछे बने तालाब के पास ले गए। बच्चे खेलने में जुट गए। पुनीत तालाब के भीटा के किनारे खेल रहा था, तभी लुढ़कर पानी में डूब गया। बच्चों ने पुनीत को डूबता देखा तो घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाल पाए। आनन फानन सीएचसी बबेरू ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा पुष्पेंद्र ने बताया कि पुनीत तीन भाइयों में छोटा...