गंगापार, अगस्त 31 -- भीटी कस्बा के शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को कजरी मुकाबला का आयोजन संपन्न हुआ। जहां लोकगीत कलाकारों ने कजरी गीत गाकर वहां उपस्थित जनता को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे हंडिया विधायक हाकीम लाल बिंद रहे। कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कजरी के गीतों से मानव मन में अतिरिक्त उल्लास उमंग तथा उत्साह का संचार होता हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भदोही रमेश चंद बिंद रहे। जहां कजरी गायिका ज्योति बिंद भदोही व विष्णु यादव भदोही के बीच मुकाबला हुआ। आयोजक मेवा लाल बिंद व कोषाध्यक्ष रतन कुमार बिंद ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जयचंद बिंद, राजेंद्र प्रसाद बिंद, रंजीत कुमार बिंद, राम निहोर बिंद, समला प्रसाद बिंद, विजय शंकर बिंद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...