गंगापार, नवम्बर 18 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के भीटी ओवरब्रिज के नीचे छापेमारी कर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से 2 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान धीरज कुमार गुप्ता, पुत्र स्वर्गीय कमला प्रसाद गुप्ता, निवासी बरौत कस्बा, गल्ला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में अवैध गांजा की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बरौत शरद सिंह, उपनिरीक्षक उदय नारायण सिंह, उपनिरीक्षक राजन पाल, कांस्टेबल प्रमोद यादव, योगेश कुशवाह...