बांदा, जनवरी 25 -- बांदा। संवाददाता भीगा भीगा है समां...इतना मुझे बतला दे गाने पर एक निजी अस्पताल की डॉक्टर और स्टाफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रील बनाकर वायरल करने नशा युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है। इससे डॉक्टर भी अछूते नहीं है। वायरल हो रहे 31 सेकेंड के वीडियो में ऑपरेशन थिएटर में मरीज स्ट्रैचर पर लेटा है। डॉक्टर और स्टाफ भीगा भीगा है समां गाने पर झूम रहे हैं। पोस्ट में लिखा है कि एनेस्थीसिया वाले डॉक्टर का हमेशा वेट करना पड़ता है। यह वीडियो नीलम सिंह की आईडी से पोस्ट किया गया है। लोग इस वीडियो को देखकर डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर तंज कस रहे हैं। वायरल वीडियो एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है, जिसमें डॉक्टर गायनीलॉजिस्ट है।

हिंदी हिन...