लखनऊ, जून 13 -- भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को समाज से जोड़ने के लिए फैजुल्लागंज में शिविर कमिश्नर ने शिविर में विभिन्न योजनाओं से उनको जोड़ने का निर्देश दिया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भीख मांग रहे परिवार समाज की मुख्य धारा से जुड़ें, सम्मानजनक तरीके से उनको रोजगार के अवसर मिलें। इसके लिए फैजुल्लागंज के अल्लूपुर डिगुरिया में शिविर लगाया गया। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने इस शिविर की समीक्षा की। कमिश्नर ने बताया कि भीख मांगने वाले परिवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाएं मोतीमाला, टेलरिंग, केयर टेकर जैसे कार्यों से जुड़ेंगी। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से कुल 56 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया जा चुका है। ग्राम छैला, मुतक्कीपुर एवं अल्लूपुर डिगुरिया में कराये गये सर्वे में जो नए बच्चे मिले हैं इनका ...