फरीदाबाद, अगस्त 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने बल्लभगढ़ शहर में अवैध डेयरियों की वजह से फैली गंदगी और सीवर जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने गुरुवार से सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। जहां गुरुवार को भीकम कॉलोनी में एक अवैध डेयरी को सील कर दिया गया है, वहीं दूसरी अन्य बकाया डेयरी वालों को एक सप्ताह में शहर से हटाने का समय दिया हैं। संयुक्त आयुक्त करण सिंह ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो निगम उन पर भी कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में सरकार ने मिर्जापुर में एक डेयरी जोन बनाया था, ताकि सभी डेयरियां शहर से बाहर चली जाए। वहां 100 प्लॉट डेयरी खोलने के लिए दिए गए थे और पानी, सीवर, बिजली, सड़क जैसी सुविधाएं भी दी गई थी। सरकार ने नियम बनाया था कि अगर किसी को डेयरी खोलनी है, तो वह निगम से प्लॉट ले...