गुड़गांव, जुलाई 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में हुई मौत के बाद छात्रा का शव गुरुग्राम के घर पर नहीं लाया गया। रविवार को अशोक विहार फेज-3 के मकान में ताला लगा रहा। पूरे गली में सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर दो बजे छात्रा का बड़ा भाई अक्षय कुछ देर के लिए घर पर पहुंचा। भाई को देखकर आसपास की महिलाएं पहुंची। सभी ने अक्षय को सांत्वना दी। आंख में आंसू लिए अक्षय ने महिलाओं से घर की देखभाल करने की बात कहकर गाड़ी में बैठकर गांव चला गया। पड़ोस में रहने वालों ने कहा कि परिजनों ने बेटी शव अपने पैतृक गांव भिवानी के पास दाह संस्कार के लिए गए है। पड़ोस में रहने वाली सरला ने कहा कि भिवानी के पास रमेश जांगड़ा का पैतृक गांव है। ग्रेटर नोएडा से बेटी का शव लेकर सीधे अपने गांव चले गए। घर की देखभाल करने के लिए उनका बड़ा अक्ष...