गंगापार, मई 14 -- घूरपुर/लालापुर, हिन्दुस्तान संवाद। विगत कई दिनों से लालापुर के विभिन्न घाटों पर चल रहे अवैध बालू उत्खनन की खबर को आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है। जिससे सोमवार को एसीपी बारा कुंजलता ने छापेमारी की और मौके पर मिले बालू को यमुना में डलवा दिया। रास्ते को जेसीबी से बंद करा दिया था। इसी क्रम में मंगलवार की देर रात खनन निरीक्षक वैभव सोनी और लालापुर एसओ अजय कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ क्षेत्र के भिलोर गांव के यमुना घाट पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। टीम ने मौके से एक हाईवा सहित तीन बड़े ट्रक को घाट से अपने कब्जे में लिया। सभी वाहनों को थाने ले आया जा रहा था कि रास्ते में ही एक ट्रक खराब हो गया ,जिसका ऑनलाइन चालान कर दिया और बाकी के तीन ट्रकों को लालापुर थाने ले आकर सीज कर दिया गया। बताया गया कि मौके...