टिहरी, मई 4 -- भिलंगना ब्लाक के भाटगांव स्थित बौल्या देवता के मंदिर प्रांगण में प्रवासी व अप्रवासी ग्रामीणों के द्वारा सप्त दिवसीय श्री विष्णु महापुराण, श्रीमद देवी भागवत महापुराण और श्री हरिवंश पुराण तीन पुराणों का आयोजन किया गया है। रविवार को सातवें दिवस के अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान विद्वान आचार्यों द्वारा तीनों पुराणों में भगवान की लीलाओं का वर्णन किया गया तथा श्रवण करने आये तमाम लोगों को धर्म और अधर्म के बारे में जानकारी देते हुए, ग्यारह गांव भिलंग के ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारी कई पीढ़ियों का उद्धार होता है। जबकि वर्तमान में पलायन की मार झेल रहे गांव के प्रवासियों द्वारा इस तरह का आयोजन करने अपने आप में एक अनोखी पहल की है। वहीं ग्रामीणों के सहयोग ने नवनिर्मित बौल्या चंदनी नाग का भव्य मंदिर...