श्रावस्ती, जनवरी 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता। इंदौर में जहरीला पानी पीने से लोगों की हुई मौतों की घटना से यूपी में भी जल जांच अभियान शुरू किया गया है। जिसके नगर पालिका परिषद भिनगा की ओर से घर-घर पानी जांच कराई जा रही है। चार टीमों का गठन किया गया है और मंगलवार से पानी जांच अभियान शुरू किया गया है। इंदौर में खराब पानी पीने से हुई कई मौतों के बाद भिनगा नगर पालिका अलर्ट मोड में आ गई है। नगर में इंदौर जैसी घटना न हो इसके लिए ईओ डा. अनीता शुक्ला की ओर से चार टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें नगर क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए सभी वार्ड के प्रत्येक घरों में जाकर पानी का नमूना लेकर जांच करेंगी। पहले दिन खुद ईओ ने अपने नेतृत्व में चार वार्ड के पांच घरों में जाकर पानी का नमूना लिया। जलकल टीम सभी वार्डों से लिए जा रहे पानी के सैंपल की श...