श्रावस्ती, जुलाई 13 -- श्रावस्ती। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई भिनगा विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिनगा में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पिपल ट्री आनलाइन, क्विज कार्प लिमिटेड व इमिनियंस यूथ पावर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियां शामिल होंगी। इन कम्पनियों की ओर से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन अधिकतम 16 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी जरूरी प्रमाण-पत्र व दस्तावेज लेकर सुबह नौ बजे से रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...