श्रावस्ती, जून 16 -- श्रावस्ती। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने रविवार देर रात पुलिस बल के साथ भिनगा कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। गश्त के दौरान स्थानीय लोगों व व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानीं तथा आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतें। संवेदनशील स्थलों पर निरंतर गश्त व निगरानी की जाए। प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया कि कस्बा व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखें। एसपी ने लोगों से कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो पुलिस को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...