बगहा, नवम्बर 7 -- श्रीनगर। बैरिया अंचल क्षेत्र के भितहा में गुरुवार की देर शाम अचानक लगी आग से तीन फुश का घर जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से घरों में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज सहित सभी सामान जलकर नष्ट हो गए, वहीं घर में बांधी हुई पांच बकरियां भी झुलसकर मर गईं। ग्रामीण पप्पू पाठक ने बताया की, गोकुल चौधरी सब्जी बेचने के लिए बाजार गए हुए थे, तभी उनके घर से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने रामू चौधरी और पप्पू चौधरी के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया।अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...