देवघर, मई 7 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखोडीह गांव में सोमवार रात अज्ञात चोरों द्वारा 20 हजार रुपए नकदी समेत जेवरात आदि की चोरी कर ली गई। पीड़ित गृहस्वामी कारू मंडल ने बताया कि सोमवार रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से 20 हजार रुपए नकद, 20 भर चांदी, 10 ग्राम सोना समेत कांसा, स्टील व पीतल के बर्तनों की चोरी कर चंपत हो गए। घटना के बाद पुलिस को शिकायत की गयी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...