आगरा, मई 9 -- ताजगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश राठौर ने जिला प्रशासन से शहर के प्रमुख चौराहों पर भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की है। राजेश राठौर का कहना है कि मेहर टॉकीज, प्रतापपुरा, सेंट्रल चौराहा, हरीपर्वत, रामबाग आदि प्रमुख चौराहा पर छोटे बच्चे भीख मांगते हैं। विदेशी पर्यटक इन बच्चों के फोटो खींचते हैं। इससे विदेशों में गलत संदेश जाता है। लिहाजा प्रशासन को इस भिक्षावृत्ति को बंद कराकर बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...