भिंड, मई 4 -- मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पत्रकारों का आरोप है कि जिले के एसपी को पुलिस के खिलाफ खबरें लिखना और चलाना नागवार गुजरा। इसलिए एसपी ने पत्रकारों को चाय पर बुलाया और फिर उनको अपने चैंबर में चप्पलों से पिटवाया। पत्रकार प्रीतम सिंह राजावत(यू-ट्यूब चैनल), शशिकांत गोयल (लोकल न्यूज पोर्टल) और अमरकांत चौहान (डिजिटल मीडिया) का आरोप है कि पुलिस की सह पर जिले में रोड पर अवैध वसूली चल रही थी। पुलिस के खिलाफ खबरें लिखने व चलाने पर एसपी असित यादव को मिर्ची लग गई। इसके बाद एसपी ने पत्रकारों को अपने चैंबर में चाय पर बुलाया और फिर पत्रकारों के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान चैंबर में पुलिस अधीक्षक असित यादव समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें एडिशनल एसपी संजीव पाठक, सी एस पी दीपक तोमर, फू...