अमरोहा, नवम्बर 22 -- गजरौला, संवाददाता। एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का प्रथम दिवस उत्साह, अनुशासन और जोश के साथ संपन्न हुआ। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि साकेत शर्मा, एचआर हेड टेवा एपीआई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चेयरमैन जीबी सिंह, एमडी चौधरी वीरेंद्र सिंह, डायरेक्टर पुनीत सिंह, प्राचार्य धर्मेंद्र चतुर्वेदी, स्कूल कोर्डिनेटर साक्षी सिंह मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय की टुकड़ियों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट किया, जिसका नेतृत्व हेड बॉय हर्षदीप औलख, हेड गर्ल मानसी ढिल्लो तथा स्पोर्ट्स कैप्टन प्रिंस मान ने किया। प्रत्येक हाउस अपने हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन के नेतृत्व में कदमताल के साथ आगे बढ़ा। मार्च...