आरा, जुलाई 14 -- बिहिया। निज संवाददाता नगर के कटेया रोड में स्थित आनन्द उत्सव भवन में भास्कर समिति का प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक चुनाव हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक पूर्व मुखिया डॉ सच्चिदानन्द मिश्र के नेतृत्व में किया गया। अध्यक्षता पं उमेशानन्द मिश्र ने की। बैठक के दौरान नौ सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से श्रीनारायण मिश्र अध्यक्ष, शशिकांत पाठक उपाध्यक्ष, योगेश्वर पाठक उर्फ पप्पू पाठक सचिव, हेम नंदन मिश्र संयुक्त सचिव तथा धर्मेन्द्र कुमार पाठक को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। गुंजन मिश्र, विजय कुमार मिश्र, अरुण कुमार मिश्र उर्फ अनिल मिश्र और प्रेमकुमार मिश्र को सदस्य बनाया गया । यह जानकारी भास्कर समिति भोजपुर के चुनाव आयुक्त डॉ रामेश्वर मिश्र ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...