जौनपुर, दिसम्बर 27 -- मछलीशहर (जौनपुर) हिन्दुस्तान संवाद। नगर के कृपाशंकर नगर मोहल्ले के निवासी साहित्यकार प्रेमशंकर द्विवेदी भास्कर को गोपाल राम गहमरी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है। गहमर गाजीपुर में दो दिवसीय साहित्य, कला महोत्सव के तत्वावधान में तथा जासूसी उपन्यास के जनक गोपाल राम गहमरी की स्मृति में आयोजित था।कार्यक्रम में डॉ.प्रेम शंकर द्विवेदी भास्कर को उनके औपन्यासिक कृतित्व पर अखण्ड गहमरी ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ गोपाल राम गहमरी उपन्यासकार सम्मान से सम्मानित किया। भास्कर की दर्जनों उपन्यास, कहानियों की किताबें प्रकाशित हैं। जो अमेजन बेवसाइट पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...