गुमला, अगस्त 3 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप रोड स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी में शनिवार को ग्रीन डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने ग्रीन इंडिया-ग्रीन झारखंड का संदेश देते हुए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।विद्यालय के निदेशक नितेश रंजन भास्कर ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रीन डे और सावन उत्सव मनाने का मकसद पृथ्वी पर हरियाली बनाए रखना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। मौके पर विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। मिट्टी में बीज लगाए और हरे रंग के परिधान धारण कर हरियाली का प्रतीकात्मक संदेश दिया। बच्चों द्वारा उपयोग की गई सभी सामग्री भी हरियाली को दर्शाती रही।कार्यक्रम में मॉडल निर्माण, कविता पाठ तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जि...