बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- तहसील के गांव ईस्माइलपुर निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक शिवचरण यादव के पुत्र भास्करन यादव को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 87वें दीक्षांत समारोह में पीए्चडी की उपाधि प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में प्राप्त हुआ।भास्करन यादव ने डीएवी कॉलेज, बुलंदशहर के हिन्दी विभाग में डॉ. योगेश चंद्र यादव के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। उनका शोध विषय हिंदी के दलित साहित्य का सांस्कृतिक बोध रहा।पीएचडी की उपाधि मिलने पर गांव ईस्माइलपुर सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। भास्करन यादव बुलंदशहर के शिवचरण इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...