रुद्रपुर, फरवरी 24 -- एसबीएस में समान आचार संहिता की उपयोगिता पर कराई प्रतियोगिताएं रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग परिषद ने सोमवार को भारत में समान आचार संहिता की उपयोगिता पर कई प्रतियोगिताएं कराई। एसबीएस में कराई भाषण प्रतियोगिता में 15 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। भाषण में सालेह खातून प्रथम, अविनाश ढाली द्वितीय, नेहा निखत व निशा तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध में 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पवन सिंह रावत पहले, नेहा निखत दूसरे, साहेल खातून व अंश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। डॉ़ सर्वजीत सिंह, आशा राणा, डॉ़ प्रदीप कुमार, प्रो मनोज पांडे जज रहे। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए गए। यहां कमल देव, संजू, नेहा, कविता, प्रियंका, सुनैना, कोमल, फरमान अली, रोशनी, श्याम सिंह को सांत...