बदायूं, जनवरी 29 -- स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर गणतंत्र दिवस पर स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना और इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के अध्यक्ष एसके गुप्ता ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया। भाषण प्रतियोगिता में शीतल प्रथम, अंशिका द्वितीय, स्मृति पंथ तृतीय स्थान पर रहीं।‌ छात्रों में वशिष्ठ पाल प्रथम, राहुल द्वितीय, योगेश तृतीय स्थान पर रहे। सर्वेश सुचान, मोहम्मद असरार,अब्दुल सुबूर खां, संजीव कुमार शर्मा, पूर्वी सक्सेना, नेहा, निखिल चौहान, अनुपम सक्सेना, इंदू, बोधेंद्र राठौर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...