कानपुर, दिसम्बर 22 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पं. दीनदयाल शोध केंद्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के अवसर पर दो प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. सुशील बाबू और नोडल अधिकारी प्रो. अपर्णा सिंह ने किया। प्रतियोगिता में जिले के 16 शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की छात्रा लवी शुक्ला प्रथम, हर सहाय महाविद्यालय की अनन्या तिवारी द्वितीय और वीएसएसडी कॉलेज की सुकृति पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं। एकल काव्य प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की छात्रा श्रेया सिंह ने कदम मिलाकर चलना होगा कविता का पाठ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एएनडी कॉलेज की सोनिका शर्मा दूसरे और पीपीएन कॉलेज की काव्या...