मिर्जापुर, नवम्बर 15 -- मिर्जापुर। नगर के वासलीगंज रोड स्थित कमला आर्य कन्या पीजी कॉलेज की प्राचार्य डा. रितु सिंह की नेतृत्व में छात्राओं ने बरकछा स्थित साउथ कैंपस में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ विशाल कुमार की मौजूदगी में कर्मयोग, मद्यनिषेध, विकसित भारत विषय पर आयोजित भाषण, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के बच्चों ने स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किया। भाषण में रानी, श्वेता व मुस्कान, पोस्टर में जैनब,अदिति व प्राची एवं निबंध प्रतियोगिता में भूमि, आराधना व मीनाक्षी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। साथ में चौथे स्थान के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी मिला। इस दौरान डा. प्रीति जायसवाल, ड...