पौड़ी, मई 21 -- बीआरसी में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, गुलदार से बचाव, पॉक्सो, साइबर अपराध एवं मादक द्रव्यों का निशेध पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाषण, निबंध और क्विज प्रतियोगिताओं में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बीआरसी में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की निहारिका ने पहला, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पैडुल की नीलम ने दूसरा व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उफल्डा की अनुराधा ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की संजना रावत ने पहला, राजकीय इंटर कॉलेज दोमटखाल की मानसी ने दूसरा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पैडुल की प्राची ने तीसरा स्थान पाया। क्विज प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की प्राची पहले, राजकीय...