टिहरी, सितम्बर 9 -- राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में उत्तराखंड सूचना आयोग देहरादून के दिशा निर्देश में छात्र-छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में कशिश राघव पहले और नितिन नौटियाल दूसरे स्थान पर रहे। मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ. मंजू कोगियाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आरटीआई की वृहद जानकारी देते हुए सूचना आयोग की उपयोगिता बताई। कहा कि आरटीआई एक्ट 2005 में भारत का नागरिक विभागों से सूचना प्राप्त कर जानकारी ले सकता है। बताया कि विषय को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता आगामी 3 अक्टूबर दून विश्वविद्यालय में होने वाली राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। निर्णायक मंडल की भूमिका इतिहास वि...