प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी में अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई। भाषण प्रतियोगिता में आस्था मिश्रा व शिखा पांडेय प्रथम, आंचल पाल व हृदय मिश्रा द्वितीय तथा निशीथ दुबे व अर्चना शर्मा तृतीय रहे। एकल काव्य पाठ में देवेंद्र प्रताप सिंह व शिखा पांडेय प्रथम, निशीथ दुबे व हृदय मिश्रा द्वितीय रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. मंजु लता ने की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अर्चना राय एवं संचालन डॉ. जयराम त्रिपाठी एवं डॉ.धीरेंद्र सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...