विकासनगर, मई 2 -- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में समाजशास्त्र विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें प्रीति को अध्यक्ष और खुशी चौहान को उपाध्यक्ष चुना गया। जबकि स्मिता को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही विभागीय परिषद द्वारा विभाग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने देश-विदेश एवं स्थानीय सामाजिक सरोकार पर अपने विचार रखे। विभाग प्रभारी यशवीर सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में आयुषी रावत ने प्रथम स्थान, काजल चौहान और श्रुति रावत ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, हिमांशी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. जयश्री थपलियाल, डॉ. सुदीप्ता कंडारी और डॉ. शिवांगी उपाध्याय शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...