गाजीपुर, जनवरी 11 -- खानपुर। सैदपुर ब्लॉक के सिधौना निवासी अनिमेष कुमार मिश्र समर्पित और ऊर्जावान युवा हैं, जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा को भी अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है। विगत कई वर्षों से अनिमेष नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, जैविक खेती, युवा एवं महिला सशक्तिकरण,नदी स्वच्छता आदि विषयों पर जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। वह जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचकर आमजन से संवाद, जागरुकता रैली और बैठकों के माध्यम से सकारात्मक सोच व सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जागृत करते हैं। उनके प्रयासों से समाज में सकारात्मक चेतना का विस्तार हो रहा है। डिजिटल युग में सोशल मीडिया को भी बदलाव का प्रभावी माध्यम बनाया है, जिसके जरिए जागरूकता संदेश व्यापक जनसमूह तक पहुंच रहे हैं। भारत- 2047 विषय पर जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथ...