विकासनगर, जुलाई 25 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ विकासनगर में श्रीदेव सुमन बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरा हरेला व जल संरक्षण विषय को लेकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वर्ग में अथर्व, किशोर वर्ग में प्रणय व तरुण वर्ग में उर्वरी प्रथम स्थान पर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, छत्रपाल सिंह, पंकज नौटियाल, अक्षय गुसाईं और छात्रों ने मां सरस्वती तथा श्रीदेव सुमन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। विद्यालय की कनिका एवं आयुषी ने श्रीदेव सुमन के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के आचार्य अक्षय गुसाईं ने श्रीदेव सुमन के विषय में बताते हुए कहा कि वे एक भारतीय महान स्वतंत्रता सेनानी और लेखक थे। जो ब्रिटिश भारत में टिहरी गढ़वाल रियासत में जन्मे थे। उनका मूल नाम श्रीदत्त बडोनी था। ...