उत्तरकाशी, मई 19 -- तंबाकू निषेध दिवस पर राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अंजली प्रथम, दिव्या द्वितीय व अभिनव कोहली तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कार्तिक प्रथम, अक्षत द्वितीय व नियति तृतीय रही। निबंध लेखन के सीनियर वर्ग में आस्था राणा प्रथम, अंजली द्वितीय व नंदनी तृतीय रही। निबंध प्रतियोगितता के जूनियर वर्ग में कार्तिक प्रथम, अक्षत द्वितीय तथा प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नंदिनी प्रथम, दिव्यांश द्वितीय व वंशिका तृतीय रही। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम, शिवराज द्वितीय और अभय रावत तृतीय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...