मऊ, सितम्बर 27 -- मऊ। नदी संरक्षण और पर्यावरणीय जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को मुस्लिम इंटर कालेज के प्रांगण में एक दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नदी जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण के महत्व से अवगत कराना तथा उनमें जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न करना था। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद रय्यान ने बाजी मारी। जिसे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गंगा सहित अन्य नदियों के प्रदूषण के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार औद्योगिक अपशिष्ट, घरेलू गंदगी, प्लास्टिक कचरा, धार्मिक अनुष्ठानों के अवशेष और रासायनिक पदार्थ न...