प्रयागराज, मार्च 4 -- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत मंगलवार को राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता कराई गई। प्रतिभागियों ने दहेज प्रथा, बाल विवाह और वृद्धाश्रम की समस्या पर विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में बीयूएमएस बैच-2021 की सना खान को पहला और बीयूएमएस बैच-2023 की कनीज फातिमा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ. कमरुल हसन लारी, डॉ. बुशरा आफताब और डॉ. ओसामा अहमद रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद ने किया। प्रो़ जिया बेग, डॉ. खुर्शीद आलम, डॉ. सबा इमदाद, प्रो़ मुहम्मद आसिफ हुसैन उस्मानी, डॉ. फरजाना, डॉ. तहसीन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...