गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से मिशन शक्ति 5.0 और नेशनल बुक ट्रस्ट के सहयोग से महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. एसवी पाठक ने किया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीया त्रिपाठी, द्वितीय स्थान शिवांग अग्रवाल और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से स्वतंत्र द्विवेदी और प्रांजल उपाध्याय ने प्राप्त किया। संचालन डॉ. सारिका गुप्ता ने किया। निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. कीर्ति पांडेय, प्रो. प्रशांत त्रिपाठी, मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रो. मेजर विनीता पाठक मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...