चमोली, नवम्बर 19 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद का गठन कर लवली बिष्ट को अध्यक्ष, प्रियंका को उपाध्यक्ष, रिया को सचिव, दीक्षा को सहसचिव एवं पल्लवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और स्थानीय लोकगीतों पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में लवली प्रथम, सलोनी द्वितीय और दिया तृतीय रही। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सलोनी, अमीषा, रिया आदि ने प्रथम, अमिता, सपना, दिया, दीक्षा, खुशी ने द्वितीय एवं लवली, आकृति व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रामअवतार सिंह, डॉ. कविता पाठक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...