देवघर, नवम्बर 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को डॉ.अंबेडकर पुस्तकालय देवघर में पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ. अंबेडकर का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान, विक्रम भैया ने द्वितीय स्थान एवं संजुक्ता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। तीनों विजेताओं को पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके साथ ही श्यामचंद्र हेम्ब्रम, अमन कुमार एवं सुमन कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस संबंध में पुस्तकालय के सचिव महेश प्रसाद लंकेश ने कहा कि हर छात्रों को संविधान के बारे में जानकारी के उद्येश्य से ही इस पुस्तकालय में 2017 से संविधान दिवस मनाया जा रहा है। पुस्तकालय के अध्यक्ष कन्हैया राम ने कहा कि संव...