बांदा, मई 21 -- बांदा। संवाददाता पुण्यश्लोक रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कालेज में छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी ने प्रथम, स्नेहा त्रिपाठी ने द्वितीय व कक्षा 10 की छात्रा सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। यहां सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, जिला महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष मालती बासू, महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अभिलाषा मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य निमिषा रंजन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...