विकासनगर, दिसम्बर 3 -- वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, विकासनगर, देहरादून के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बुधवार को 'श्रम सुधार कानून 2025' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को देश में लागू नए श्रम सुधार कानूनों के प्रति जागरूक करना है। प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जेबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने श्रमिकों के अधिकार, औद्योगिक संबंध, सामाजिक सुरक्षा तथा रोजगार के अवसरों पर इन सुधारों के प्रभाव को विस्तार से समझाया। प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जेबा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी वक्तृत्व कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीए तृतीय सेमेस्टर की आस्था राठौर ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि बीए प्रथम सेमेस्टर की अनुष्का शर...