दरभंगा, अप्रैल 19 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का शनिवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने हमारी शक्ति हमारा ग्रह तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मुद्दे एवं चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के लगभग डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा प्रिया कुमारी को प्रथम स्थान, वनस्पति शास्त्र विभाग के छात्र प्रेम प्रकाश कुमार को द्वितीय स्थान एवं इसी विभाग के छात्र सुजीत कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका में स्नातकोत्तर गृ...