बुलंदशहर, फरवरी 2 -- सिकंदराबाद। एमएस इंटर कॉलिज में स्व कमलेश भटनागर की पुण्यतिथि व पब्लिक लाइब्रेरी के स्थापना दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के कई विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल ने "भारतीय संस्कृति का वर्तमान परिपेक्ष में महत्व" विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वीरेन्द्र स्वरूप भटनागर मॉडर्न एकेडमी की छात्रा अंशी, द्वितीय स्थान वर्धमान जैन शिक्षा समिति के छात्र फैज़ान तथा तृतीय स्थान एमएस.इ.का की छात्रा दिशा को दिया। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार के रूप में नगद राशि, शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।प्रबंधक नितिन भटनागर ने सभी का आभार जताया। अध्यक्षता बाबू बुद्धदेव व संचालन डॉ फारूख तथा विजय स्वरूप राही ने संयुक्त रूप से किया। मोके पर एज़ाज़ुद्दीन अहमद, इस्लाम ...