फरीदाबाद, जनवरी 22 -- नूंह। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता एंजल्स ऑफ लव ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वावधान में कराई गई। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग, बलिदान और आदर्श आज की युवा पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रनायकों के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र एवं समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विषय पर अपने विचार प्रभावशाली एवं ओजपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किए। हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के विद्यार्...