रामपुर, अगस्त 12 -- जैन इण्टर कॉलेज में सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य हरीश कुमार डुडेजा ने प्रतियोगिता का महत्व बताते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हमारे अंदर साहस का निर्माण करती हैं। संयोजक मुनीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि भारत सिर्फ सरकार या प्रशासन का नाम नहीं है। हम सब मिलकर भारत हैं और हम सब जब एक साथ मिलकर अपने घरों पर तिरंगा फहराते हैं तो वह एकता समर्पण और राष्ट्रीय पर्व का प्रतीक बन जाता है। भाषण प्रतियोगिता में आयुष सक्सेना प्रथम,इमदाद मियाँ द्वितीय और इफ़हाम ख़ान तीसर स्थान पर रहे। इस असर पर लालेन्द्र राय,निर्भय कुमार जैन ,दशरथ गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...