बदायूं, नवम्बर 5 -- बिल्सी। भूदेवी वार्ष्णेंय इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती के उपलक्ष्य में कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें एक सौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल ने कोमल चौहान को प्रथम, आयुषी सक्सेना को द्वितीय एवं अहमदनूर को तृतीय स्थान दिया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र से और संविधान में उनके योगदान से प्रेरणा लेने के लिए बच्चों उत्साहित किया। इस मौके पर प्रदीप कुमार सक्सेना, आरती जैन, सुषमा शर्मा, गीता रानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...