मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग एवं इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के संयुक्त तत्वावधान में इंजीनियर्स डे के अवसर पर गहन तकनीक और इंजीनियरों की उत्कृष्टता विषय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर छात्रा अनुश्री वशिष्ठ ने प्रथम, द्वितीय वर्ष की छात्रा पायल सागर ने द्वितीय एवं प्राची सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आईआईसी के अध्यक्ष व स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. मनोज कुमार, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. रमेश पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...