आगरा, जुलाई 28 -- भारत विकास परिषद संयम शाखा की ओर से संस्कृति माह के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को पुलिस लाइन स्थित नार्थ ईदगाह कॉलोनी पार्क में किया गया। इसकी शुरुआत प्रांतीय महासचिव सीए विवेक अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्याय रवि शिवहरे और पार्षद श्रीराम धाकड़ ने पौधा लगाकर की। अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि वर्तमान में जीव रक्षा को पेड़ लगाना बहुत ही जरूरी है। सचिव संजीव अग्रवाल ने कहा पेड़-पौधों से ही ऑक्सीजन मिलती है, यदि पेड़ ही कट जाएंगे तो ऑक्सीजन भी मिलना बंद हो जाएगी। परिषद के सदस्यों ने पौवृक्षों को न काटने और उन्हें बड़े होने तक रखरखाव की शपथ ली। संयोजक दीपाली बंसल, दीपेश बंसल, हर्ष खटाना, गौरव अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, कन्हैया गोयल, आरती शिवहरे, रजनी जैन, वैशाली अग्रवाल, सीमा खटाना, रुचि अग्रवा...