रुडकी, जनवरी 31 -- भारत विकास परिषद समर्पण की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटा गया। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने रात्रि प्रहरियों को भी कंबल बांटे। समर्पण अध्यक्ष डॉ. सुधीर चौधरी ने बताया कि रात नौ बजे वरिष्ठ सदस्य मुजीब मलिक, डॉ अजय भार्गव, पंकज गुप्ता की ओर से सिविल लाइंस के जादूगर रोड़, नहर किनारे, रेलवे स्टेशन रोड, भागिरथी कालोनी आदि जगहों पर रात्रि ड्यूटी दे रहे रात्रि प्रहरियों को कंबल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के रात्रि प्रहरियों को 40 कंबल दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...