मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) का उप-केंद्रीय कार्यालय नटबाबा मंदिर के पास होगा। रविवार को वाल्मीकि प्रकट उत्सव के मौके पर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र पांडव एवं महामंत्री रॉबर्ट चौधरी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। जितेंद्र ने इस अवसर पर कहा कि नए कार्यालय से पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती मिलेगी और समाज के लोगों को मदद मिलेगी। इस मौके पर कर्मवीर, लल्लाबाबू द्रविड़, विजेंद्र भार्गव, विजेंद्र पारस, आदेश कुमार, रवि द्रविड़, हरिओम वाल्मीकि, अनिल लश्करी, विजय, शिवम, रूचि चौधरी और नवीन चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...