रुद्रपुर, दिसम्बर 20 -- खटीमा। महर्षि विद्या मंदिर में द्वितीय अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भावातीत ध्यान, यूनिफाइड फील्ड और चेतना पर आधारित विज्ञान से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में महर्षि महेश योगी द्वारा प्रणीत ज्ञान की सरल विधि पर विशेष रूप से चर्चा की गई। प्रधानाचार्य हेमचंद्र कर्नाटक ने भावातीत ध्यान की सरल विधि एवं विद्यार्थियों को इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षिका पुष्पा मेहरा ने महर्षि शैक्षिक संस्थानों के आवश्यक अंग चेतना पर आधारित ज्ञान और यूनिफाइड फील्ड से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...