गौरीगंज, मई 3 -- संग्रामपुर। संवाददाता थाना क्षेत्र के भावलपुर ग्राम सभा में शनिवार की सुबह चीतल प्रजाति का एक हिरण ग्रामीण के घर के पास चुपचाप बैठा मिला। यह दृश्य देख ग्रामीणों में कौतूहल फैल गया। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को सुरक्षित पकड़ लिया और भवसिंहपुर स्थित पौधशाला ले गई। गांव निवासी पप्पू तिवारी ने शनिवार की भोर लगभग 5 बजे वन विभाग को सूचना दिया कि उनके पशुशाला के पास एक हिरन जैसा वन्यजीव बैठा है। सूचना मिलते ही वन दरोगा रणवीर सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम मौके पर पहुंची और हिरण को सुरक्षित पकड़कर भवसिंहपुर स्थित पौधशाला ले गई। हालांकि रेस्क्यू के दौरान हिरण छलांग लगाते समय मामूली रूप से घायल हो गया था। इसे देखते हुए टीम ने राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर के पशु चिकित्सक को बुलाकर हिरण का प्राथमिक उपचार...